Posts

Showing posts from October, 2020

बड़े घर की बेटी

  बड़े घर की बेटी  (ICSE class 10) चरित्र चित्रण  (क) बेनीमाधव सिंह: बेनीमाधव सिंह गाँव के ज़मींदार और नंबरदार थे ।   वह एक अनुभवी व्यक्ति थे ।  उनके दो पुत्र थे । बड़े पुत्र का नाम श्रीकंठ सिंह था और छोटे पुत्र का नाम लालबिहारी सिंह था । उनका मानना था कि स्त्रियों का मर्दों से मूँह लगना अच्छी बात नहीं और स्त्रियाँ ही घर का नाश करतीं हैं । (ख) श्रीकंठ सिंह: श्रीकंठ सिंह बेनीमाधव सिंह के बड़े पुत्र थे । उनका एक छोटा भाई था जिसका नाम लालबिहारी सिंह था । उनकी पत्नी का नाम आनंदी था । उन्होंने बहुत परिश्रम के बाद बी.ए. की  डिग्री प्राप्त की थी जिस कारण उनका शरीर दुर्बल और चेहरा कांतिहीन हो गया था । उनकी संस्कृति का प्रधान अंग पश्चिम सभ्यता कि निंदा करना था । उन्हें अपनी संस्कृति पर बहुत गर्व था और वह हर वर्ष रामलीला में भाग लेते थे और स्वयं किसी न किसी पात्र का अभिनय करते थे । (ग) लालबिहारी सिंह: लालबिहारी सिंह बेनीमाधव सिंह का छोटा पुत्र और श्रीकंठ सिंह का छोटा भाई था । वह गठीले बदन का सजीला नौजवान था । भरी हुई छाती, चौढ़ा मुखड़ा एवं सारे नेत्र्प्रिये गुड़ उसमे विद्यम...